सिंभावली: पेड़ पर लटका शव देख उड़े लोगों के होश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव डिबाई के जंगल में बुधवार की शाम एक युवक का आम के पेड़ से लटका शव देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय सुनील उर्फ सेट्टी निवासी गांव भगवानपुर थाना सिंभावली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने गांव डिवाइ के जंगल में बुधवार की शाम एक युवक का शव लटका देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

