हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ प्रकाश सिंह ने पियक्कड़ों को सचेत किया है कि अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है तथा मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है, इसके अल्प मात्रा के सेवन से आंखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मदिरा के अवैध ठिकाने की सूचना आबकारी विभाग को दें।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

