सिंभावली: घर में घुसकर मारपीट करने पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिखेड़ा के सत्येंद्र पाल ने बताया कि मुख्य आरोपी पूरन के भाई का कुछ रुपए के लेनदेन का विवाद था। घर के बाहर खड़े पीड़ित से आरोपी गाली-गलौज करने लगा। वह अंदर चला गया। इसके बाद आरोपी पूरन अपने अन्य साथियों अर्जुन, प्रमोद और सचिन के साथ घर में घुसा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर चारों आरोपियों ने पीड़ित और उसके अन्य सदस्यों को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

