गांव मदापुर मुस्तफाबाद में 24.64 लाख से होगा नाले का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव मदापुर मुस्तफाबाद में वार्ड नंबर 16 की जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर के पति सुरेश तोमर द्वारा नाले का शिलान्यास किया गया। सुरेश तोमर ने बताया कि गांव मदापुर में गंदे पानी की जल निकासी के लिए 24 लाख 64 हजार रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। गांव में नाले का निर्माण कार्य का शुभारंभ होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इस मौके पर हाजी तोहिद प्रधान, जाकिर, शाहिद, फरियाद, सालमू, मोबीन आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

