सिम्भावलीः तेज आवाज में बज रहे डीजे के चलते गिरा छज्जा, मलबे में दबकर डीजे संचालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव भोवापुर में कुंआ पूजन के समय तेज आवाज में डीजे बजाने पर एक मकान का जर्जर छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया। जिसके मलबे की चपेट में आकर डीजे संचालक अमरजीत उर्फ परमजीत की मौत हो गई। गांव में कोहराम मचा है।
मामला सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर का है जहां गांव भोवापुर में कुंआ पूजन हेतु गांव बक्सर निवासी अमरजीत उर्फ परमजीत अपने दोस्त के घर कुंआ पूजन मे डीजे लेकर गया था। रात के समय परिजन व अन्य लोग डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी डीजे की तेज आवाज से जर्जर मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। वहीं खड़ा अमरजीत जो डीजे बजा रहा था मलबे की चपेट में आ गया और गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। वहीं गम्भीर हालत में अरमजीत को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अमरजीत की मौत की खबर जैसे ही परिवारजनों को मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि इस संबध में कोई सूचना नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

