50 करोड़ रुपए की कब्जाई सरकारी भूमि पर चला बुलडोजर
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर सेना की भूमि पर रातों-रात कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने शनिवार को अभियान चलाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा लिया। सरकारी भूमि की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी गई। जिला व हापुड़ प्रशासन जांच मे जुटा है औऱ दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हापुड़ के फ्रीगंज रोड पर सेना की भूमि है जिसके भाग पर शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने रेडीमेड बाउंड्री वाल लगा कर कब्जा कर लिया और उस पर त्यागी कांस्ट्रक्शन नाम से बोर्ड लगा दिया गया। शनिवार की सुबह जब लोग सोकर उठे और प्रातः कालीन भ्रमण पर निकले तो सेना की भूमि पर एक प्राईवेट कम्पनी का बोर्ड लगा देख असमंजस में पड़ गए।
लोगों ने सेना की भूमि की फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सेना की भूमि पर कब्जे की खबर तेजी से दौड़ने लगी, तो प्रशासन ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया।
हापुड़ की उपजिलाधिकारी ईला प्रकाश भारी पुलिस बल व राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और गहनता से जांच की। जांच के दौरान प्रशासन ने पाया कि सेना की सरकारी भूमि पर रेडीमेट बाउंड्री वाल लगा कर रातों-रात कब्जा किया गया है। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सरकारी भूमि को कब्जे मुक्त करा दिया।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695


