पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच पशु समेत पांच सदस्य गिरफ्तार

0
502








पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच पशु समेत पांच सदस्य गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप, अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो अवैध चाकू, चोरी की घटना में इस्तेमाल छोटा हाथी, चोरी की गई तीन जिंदा भैंस व दो भैंस के बच्चे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम सैफ अली खान पुत्र इरफान निवासी पीपलैड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़, अरमान उर्फ फरमान उर्फ नौशाद उर्फ भैंसा पुत्र सलीम उर्फ शौकीन उर्फ मुस्तकीम निवासी गांव लोगला थाना अगोता जनपद बुलंदशहर हाल पता सैफी कॉलोनी डासना थाना वेब सिटी जनपद गाजियाबाद, बबलू पुत्र फौजी खान निवासी गांव आलमपुर झिरौली जनपद अलीगढ़ भजनपुरा थाना दयालपुर दिल्ली, वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी गांव लोगला थाना अगोता जनपद बुलंदशहर हाल पता डासना गाजियाबाद तथा अदनान पुत्र मारूफ निवासी गांव दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर हाल पता गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर किस्म के पशु चोर हैं जिनके खिलाफ हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्धनगर में चोरी आदि से संबंधित करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रेकी कर रात्रि में मौका पाकर पशु चोरी कर लेते थे और चोरी किए गए पशुओं को पैठ में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। आरोपियों को पुलिस ने बृजनाथपुर नहर पुल के पास se गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सैफ अली खान के खिलाफ दो, नौशाद के खिलाफ 14, वसीम के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here