सिंभावली पुलिस की एक बार फिर बदमाश से मुठभेड़

0
65








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली पुलिस की मंगलवार को नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा का रिजवान है। पकड़े गए बदमाश से एक 315 का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मामला शाम का है जब पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक दिखी जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन उसने पुलिस पर फायर किया। तभी पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर शाम थाना सिंभावली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान नयाबांस नहर रेगुलेटर पुलिया से थोड़ी दूर पर एक व्यक्ति सिखेड़ा अंडर पास के पास बाइक पर संदिग्ध दशा में जाता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक रोकने के बजाय संबंधित व्यक्ति ने रफ्तार बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें कांस्टेबल सचिन पंवार बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रिजवान उर्फ कांचू निवासी बहादुरगढ़ क्षेत्र बताया। गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ गोकशी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here