हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी बृजघाट में बुधवार को गंगा आरती स्थल पर श्री भागीरथी रामलीला कमेटी के समस्त सदस्य व नगरवासियों द्वारा गणेश पूजन व मां गंगा की आरती कर मां गंगा की रसीद काटी गई। तीर्थ तीर्थ पुरोहित राजकुमार पंडित द्वारा पूजन अर्चन किया व मां गंगा की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जिसके उपरांत मां गंगा के निमित्त रसीद काटी गई। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अखिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास यादव, महामंत्री घनश्याम शर्मा (उर्फ) केशव शर्मा व नगर के सम्मानित व्यक्ति राकेश शर्मा, ओम प्रकाश पहलवान, विनय मिश्रा, मंगल पंडित, तारा निषाद ,दीपक गॉड आदि लोग उपस्थित रहे।
Home शहर चुनें Garh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ VIDEO: श्री भागीरथी रामलीला कमेटी ने काटी मां गंगा की रसीद