हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस तीर्थनगरी में झपटमारी करने वाली सात महिलाओं को पकड़ लिया जो कि आने वाले श्रद्धालुओं से छीनाझपटी करती थी। पुलिस अन्य की भी तलाश कर रही है।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और आस्था का परिचय देते हैं। गंगा में स्नान कर दान पुण्य कमाते हैं लेकिन भीख मांगने की आड़ में श्रद्धालुओं से झपटमारी की जा रही थी। ऐसे में गंगानगरी की शान में बट्टा लगाने वाली सात महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। झपटमारी गैंग सक्रिय चल रहा था जिससे जुड़ी सात महिलाओं को पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की भी तलाश की जा रही है।