हापुड में धूमधाम से मनाया श्री गुरू गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के प्रबंध अधीन उत्तरप्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा सभी सिख संगतों के सहयोग से रविवार को हापुड के गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड में दशमेश पिता सरबंश दानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश गुरु पर्व बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के पाठ के भोग के बाद हजूरी रागी भाई कामेंद्र सिंह के जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब से आए ढाड़ी जत्था भाई गुरमीत सिंह रेहड़ ने गुरु साहिब जी के जीवन पर प्रकाश डाला। भाई हरमनजीत सिंह प्रचारक ने गुरबाणी ओर सिख इतिहास की कथा करके इतिहास सुनाया।
उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने सभी संगत का सभी समाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठनों का गुरु पर्व पर सहयोग के लिए धन्यवाद कर सभी को गुरु पर्व की बधाई दी। इस मौके पर आई ए एस अंकित वर्मा एस डी एम सदर को प्रशासनिक रूप से नगर कीर्तन प्रबंध में पूर्ण सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा सम्मानित किया गया। बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमति डॉक्टर नीलम हरेंद्र सिंह एवं बसपा के जिला अध्यक्ष ए के कर्दम को सम्मानित किया गया। ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह हेड ग्रन्थि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार हापुड ने शरबत के भले की अरदास की। उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर सरदार बलबीर सिंह गुरुद्वारा इंस्पैक्टर, सरदार बूटा सिंह, हरविंद्र सिंह परमार, खेम सिंह सहारा, समरजीत सिंह हरजीत सिंह हरविंद्र सिंह नेता जी मनिंद्र सिंह कहान सिंह, देवेन्द्र प्रधान जोगिंदर सिंह परवीन सेठी अमरजीत सिंह बलबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।यह जानकरी सरदार ब्रजपाल सिंह छोकर प्रभारी उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ ने दी।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़