प्रशिक्षण के दौरान रील बनाने वाली शिक्षिकाओं के खिलाफ जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षिकाओं को रील बनाना भारी पड़ गया। शिकायत के बाद की गई जांच के आधार पर शिक्षिकाओं पर गाज गिरी है। अब मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जल्द ही रील बनाने वाली शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने के संकेत मिल रहे हैं।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव अमीरपुर नंगोला निवासी पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी पुत्र तिलक राम त्यागी ने जिलाधिकारी हापुड़ को एक शिकायत पत्र सोपा और बताया कि शिक्षिका पवन कुमारी तथा आरती कुमारी प्राथमिक विद्यालय नगोला नंबर दो विकास क्षेत्र हापुड़ में तैनात हैं जिन्होंने विद्यालय में रील बनाई। इतना ही नहीं शिक्षिकाओं पर अध्यापन कार्य न कराए जाने के भी आरोप लगाए। शिकायत के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा मामले की जांच की गई। पूर्व प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को दोनों अध्यापिकाएं उसके घर में घुस आई और गाली गलौज कर मार पिटाई व धक्का मुक्की करने लगी। शिकायत करने पर गुसाईं अध्यापिकाओं ने पूर्व प्रधान को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दे डाली।
शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू हुई। वीडियो में पवन कुमारी, आरती कुमारी तथा कंपोजिट विद्यालय नगोला विकास क्षेत्र हापुड़ में तैनात रेखा कुमारी किसी गाने पर अभिनय करते हुए नजर आई। बीएसए कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह कृत्य सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है।
मामले की शिकायत के बाद जांच आगे बढ़ी तो 1 जनवरी 2025 की अपराह्न 3:00 बजे प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगोला नंबर दो विकास क्षेत्र हापुड़, पवन कुमारी आरती कुमारी, विद्यालय नगोला नंबर दो विकास क्षेत्र हापुड़ और रेखा कुमारी कंपोजिट विद्यालय नगोला विकास क्षेत्र हापुड़ ने कार्यालय में सुनवाई में बताया कि पवन कुमारी, आरती कुमारी, रेखा ने बताया कि यह वायरल वीडियो क्लिप एफएलएन प्रशिक्षण के समय बनाई गई थी। इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों द्वारा घास छिलवाने का मामला भी उठा खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ ने मामले में जांच कर पवन कुमारी, आरती कुमारी, नमिता शर्मा, रेखा कुमारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की जिससे शिक्षिकाओं की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457