हापुड़ के सर्राफ ने 14 लोगों को बेचे थे नकली आभूषण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी सर्राफ सचिन कुमार कश्यप ने महाराष्ट्र के सोलापुर क्षेत्र के करीब 14 लोगों को नकली आभूषण बेचे थे। अचंभे की बात तो यह है कि गिरफ्तार किए गए सचिन द्वारा बेचे गए आभूषणों पर हॉलमार्क भी लगा था। फिलहाल सर्राफ को महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

महाराष्ट्र के मुंबई के सोलापुर सिटी क्षेत्र के आर्थिक अपराध शाखा में तैनात दरोगा मोहन पंवार सोमवार को अपनी टीम के साथ हापुड़ पहुंचे। महाराष्ट्र के थाने में 14 जून 2024 को केनरा बैंक की स्थानीय शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसके अनुसार आरोपी सचिन सर्राफ ने 14 लोगों को असली के बजाय बंधेल के आभूषण बेचे थे। 14 लोगों ने नकली आभूषण को गिरवी रखकर बैंक की शाखा से करीब 80 लाख रुपए का लोन लिया था। बताया जा रहा है कि सर्राफ द्वारा बेचे गए आभूषण पर हॉलमार्क भी था। ऐसे में बैंक अधिकारियों ने लोन देने से पहले तुरंत आभूषणों की जांच नहीं कराई। लोन देने के बाद जब आभूषणों की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और महाराष्ट्र की पुलिस हापुड़ पहुंची। सर्राफ को कोठीगेट स्थित पूजा ज्वैलर्स से उठाया और ट्रांसिट डिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गई।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069


