नाले में गिरे गोवंश की सेवा की

0
35








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता बीती देर रात करीब 12 बजे हरसिंहपुर नहर में गिरे गोवंश की सेवा के लिए पहुंचे। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्वयं पहुंचकर सकुशल नंदी महाराज को नहर से बाहर निकाला और उसका उपचार कराया। मौके पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ऋतिक त्यागी नगर सहयोजक ध्रुव कंसल धौलाना क्षेत्र सहसंयोजक लविश शर्मा विकास हिमांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here