पीपल में गजराज हुए पैदा,प्रकृति के अजूबे से हर कोई आश्चर्य चकित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के अटल गौरव पार्क में पीपल के वृक्ष में गजराज की आकृति उभरने से हर कोई आश्चर्य चकित है।इस गजराज के दर्शन करने हेतु और प्रकृति के चमत्कार को देखने हेतु लोग पहुंच रहे है।पार्क में पौधो की देख भाल करने केवल के लिए निस्वार्थ सेवा हेतु जवाहर गंज के अवधेश कौशिक अपने साथियों के साथ रोजाना पार्क पहुंचते है।तभी पार्क में भ्रमण कर रहे एक व्यक्ति ने उनका ध्यान प्रकृति के इस अजूबे की ओर आकर्षित किया तो उन्होने यह फोटो खींच कर ईहापुड को भेजा है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
