भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने किया पेयरस का वितरण

0
27








भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने किया पेयरस का वितरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में ठंडे पेय रस का वितरण रेलवे रोड हापुड़ में किया गया जिसे भीषण गर्मी में राहगीरों ने ग्रहण कर अपनी प्यास बुझाई। ज्योतिष विद्वानों व प्रमुख पुजारीगणों द्वारा किए जा रहे भावपूर्ण वितरण से बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद मानकर ग्रहण किया तथा पुण्य कार्य की प्रशंसा की। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि ज्येष्ठ महीना सबसे अधिक गर्मी वाला समय होता है। धर्मग्रंथो में इस समय पेय पदार्थ वितरण दान को श्रेष्ठ बताया है। इस पुण्य कार्य में महासभा समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय,कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले, मंत्री गौरव कौशिक व पंडित देवी प्रसाद तिवारी, लेखानिरीक्षक पंडित अमर प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, संगठन मंत्री पंडित जगदंम्बा शर्मा, मिडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, राजेश गुप्ता, रश्मि गुप्ता, कंचन गोयल, अनुज अग्रवाल, दीपक शर्मा, रोहित शर्मा, परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, पंडित व पंडित पुरुषोत्तम दाहाल, पंडित आशुतोष नन्दन द्विवेदी, पंडित आशीष पोखरियाल, पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी, पंडित ब्रजेश कौशिक, पंडित श्याम मिश्रा,मूल चंद त्यागी आदि उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here