स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाई
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): राजकीय इन्टर कालेज, बडौदा हिन्दुवान हापुड मे सोमवार को स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ हापुड जिले की जिला विद्यालय निरीक्षक डाo विनीता ने हरी झंडी दिखाकर किया और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा जो स्कूल में पढ़ने की आयु का है स्कूल में अवश्य प्रवेश लेकर पढ़ाई करे। यह अभियान 1 अप्रैल से प्रारंभ हुआ था जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने कालेज के समस्त स्टाफ से इस अभियान मे जुटकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। कालेज प्रधानाचार्या डाo शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि हम पूरे स्टाफ के सहयोग से इस अभियान मे प्रत्येक परिवार मे सम्पर्क कर पढ़ने योग्य बच्चो को कालेज मे प्रवेश दिलाएंगे। इस अवसर पर डाo जया मिश्रा, सुमन आर्य, डाoरेनू राय,डाoअमिता त्रिपाठी, डाo प्रियंका शर्मा, डाoपारूल वरूनवाल, मीनाक्षी वर्मा, सुमित परिहार, सत्येन्द्र चौधरी, सुमित सक्सेना, अंशु मित्तल, सरिता राजपूत आदि उपस्थित थे।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
