जनपद हापुड़ के संदीप बंसल व अंकित को मिला गोल्ड मेडल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हरियाणा के भिवानी में पावरलिफ्टिंग इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हापुड़ के संदीप बंसल ने गोल्ड मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर संदीप बंसल को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
गोल्ड मेडलिस्ट संदीप बंसल ने 83 किलो भार वर्ग में 300 किलो स्क्वाट, 197.5 किलो बेंच प्रेस, 295 डेडलिफ्ट और 792.5 किलोग्राम का भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर संदीप को स्वर्ण मेडल से नवाजा गया। वहीं 59 किलो भार वर्ग में पिलखुवा के अचपल गढ़ी निवासी अंकित ने 560 किलो का भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया है जिन्हें गोल्ड मेडल मिला है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

