जल भराव से खफा चंद्रलोक की महिलाओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का दरवाजा खटखटाया

0
253
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):यहां मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कॉलोनी की महिलाएं जलभराव और जर्जर सड़क की समस्या को लेकर मंगलवार को नगरपालिका परिषद हापुड़ पर समाधान दिवस में पहुंची। महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में बेदसदा स्कूल से लेकर पूरी गली में जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़क बेहद जर्जर अवस्था में हैं। सड़क पर तालाब का गंदा पानी भी भरा रहता हैं जिस कारण राहगीरों को आने जाने और छोटे छोटे बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के लोग जलभराव की समस्या से परेशान हैं और पिछले 3 साल से जलभराव की समस्या को उठा रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा हैं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिशासी अधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए कॉलोनी के लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल आदेश दिए है।
इस अवसर पर रीमा अरोड़ा,विमला देवी,आशा,विमलेश,सुनीता,लक्ष्मी, विनीता,सरोज,सोनिया,अनु,सुमन,विदेश,प्रवेश आदि महिलाएं उपस्थित थी।

Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831