हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सेल्स टैक्स विभाग की एक मीटिंग मंगलवार को सर्राफ़ा बाज़ार हापुड़ में हुई जिसमें सेल्स टैक्स अधिकारियों ने सभी सर्राफ़ा व्यापारियों से GST नम्बर लेने का आग्रह किया व अवगत कराया कि जिसके पास GST नम्बर है उन्हें सरकार द्वारा बीमा का लाभ मिलता है।
मीटिंग में सर्राफ़ा एसोसीएशन के संगरक्षक अरविंद शर्मा, प्रधान लोकेश सर्राफ़, मंत्री विरेंद्र कुमार, संजय शर्मा, जतिन गोइल, अमित शर्मा, सचिन जिंदल, नरेन्द्र सर्राफ़,अश्वनी सर्राफ़,ओमवीर सर्राफ़, संजय सर्राफ़, आयुष सर्राफ़ आदि मौजूद रहे।