हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों के बिलों की जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा। आपको बता दें कि हापुड़ के कई निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का उपचार चल रहा है। डेंगू के उपचार के नाम पर कई गुना बिल बनाया जा रहा है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली शिकायत के बाद विभाग ने औचक निरीक्षण की तैयारी शुरू कर दी है जो बिलों का सत्यापन करेगी। कोरोना महामारी में भी हापुड़ के कई निजी अस्पतालों ने इलाज के नाम पर मरीजों से लाखों रुपए वसूले थे जिसमें जीएस मेडिकल, आरोग्य समेत तीन अस्पताल थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच के बाद बिलो में पाई गई गलती के बाद रकम को वापस कराया था। हाल ही में एक मामला सामने आया था जहां डेंगू के उपचार के लिए बिल 70 हजार रुपए का बनाया गया था। मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची जिसके बाद वह जल्द ही कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें: हापुड़: अधिक पैसे वसूलने वाले आरोग्य, जीएस समेत तीन अस्पतालों ने लौटाए पैसे
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
