वेतन नहीं मिलने से होमगार्ड खफा

0
217
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यातायात पुलिस व बीआईपी तथा पुलिस थानों में भली-भांति अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं उसके बावजूद भी होमगार्ड के जवानों को पिछले आठ माह से वेतन नहीं मिला हैl जिस कारण होमगार्डों में जिला प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त हैl
बता दें कि जनपद हापुड़ में 79 होमगार्ड के जवान अतिरिक्त ड्यूटी जैसे ट्रैफिक पुलिस व बैंक तथा थानों में तैनात होकर पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं गौरतलब है कि जनवरी 2020 से उक्त होमगार्डों का वेतन नहीं मिला है जिस कारण इन होमगार्ड के जवानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है होमगार्ड के एक जवान ने अपना दुखड़ा बताया कि वेतन नहीं मिलने से विद्युत विभाग ने मेरा घर का कनेक्शन काट दिया है और घरेलू खर्चे भी पूरे नहीं किए जा रहे हैं अन्य जवानों ने भी बताया कि शीघ्र हमारा वेतन नहीं मिलता है तो हम लोग ड्यूटी का बहिष्कार करेंगेl इस सिलसिले में हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने बताया कि इस प्रकरण में मैंने शासन को चिट्ठी लिखी है और जल्द ही होमगार्ड के जवानों का वेतन करीब एक करोड़ 26 लाख रुपैया उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगाl

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888