हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेपुर कोटला कक्षा 8 के छात्रा सबीहा पुत्री निज़ाकत अली ने दसवीं रैंक प्राप्त कर यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके फल स्वरुप इस छात्रा को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 12000 की राशि प्रदान की जाएगी। 4 वर्षों तक कुल 48000 इस छात्रा को मिलेंगे।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166


