हापुड की शिक्षिका को नारी शक्ति सम्मान- 2025
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान, मेरठ के तत्वावधान में 7 मार्च-2025 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेरठ के सभागार में आयोजित एक समारोह में मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल की लगभग 371 महिलाओं में से साक्षात्कार के माध्यम से 51 महिलाओं को चयनित कर उन्हें “नारी शक्ति सम्मान-2025” प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती मातृ मण्डल की क्षेत्रीय अध्यक्षा मिथिलेश तोमर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी मेरठ श्रीमती नूपुर गोयल (IAS), अतिविशिष्ट अतिथि सौरभ गंगवार (IAS) नगरायुक्त नगर निगम मेरठ, तथा श्रीमती प्रतीक्षा सिंह (IAS),उपजिलाधिकारी मवाना मेरठ उपस्थित रहे। आतिथियों ने आर्य कन्या पी० जी० कालेज हापुड के शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो.(डॉ.) सरोजिनी ‘तनहा’ को “नारी शक्ति सम्मान -2025” प्रदान किया गया। क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान, मेरठ के चेयर मैन तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि डॉ० सरोजिनी ‘तनहा’ को ये सम्मान साहित्य और उसके माध्यम से समाजसेवा के लिये दिया गया है। डॉ. तनहा की इस उपलब्धि पर परिवार जनों और मित्रों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996


