हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के रामलीला मैदान में शनिवार की तड़के रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। रावण दहन देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हापुड़ की रामलीला देखने के लिए पहुंचते हैं। दोपहर दो बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है और यह क्रम देर रात तक जारी रहता है। इसके चलते रूट डायवर्ट किए गए हैं। बता दोपहर दो बजे से निजामपुर से मेरठ तिराहा पर आवागमन बंद कर दिया जाएगा, बाईपास से ततारपुर के रास्ते मेरठ की ओर ट्रैफिक निकाला जाएगा, गढ़ रोड पर स्थित ततारपुर बाईपास से शाम चार बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, अन्य वाहनों को तहसील चौपला बुलंदशहर रोड होते हुए दिल्ली की ओर या बुलंदशहर की ओर निकाला जाएगा, बुलंदशहर से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को बाईपास से निजामपुर के रास्ते निकाला जाएगा, वहीं मेरठ की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शाम चार बजे से हापुड़ मेरठ बाईपास से निकाला जाएगा। बस, दो और फोर व्हीलर को तहसील चोपला तक जाने दिया जाएगा।
आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105

