रोटरी क्लब हापुड़: नवनियुक्त अध्यक्ष रो. मुस्लिम कुरैशी ने संभाला कार्यभार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 28 जून 2026: रोटरी क्लब हापुड़ के वर्ष 2025-26 के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष रो. मुस्लिम कुरैशी ने नवज्योति कॉलोनी स्थित रोटरी भवन में आयोजित एक समारोह में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रो. अंकित त्यागी ने रो. मुस्लिम कुरैशी को रोटरी कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा।
रो. मुस्लिम कुरैशी ने अपने संबोधन में आगामी वर्ष के लिए क्लब की योजनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा, “रोटरी क्लब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएगा। आगामी वर्ष में सभी सदस्यों के सहयोग से नवीन और प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स को अमल में लाया जाएगा।”
पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रो. संजय त्यागी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. कौसर इकबाल ने रोटरी क्लब की वैश्विक नीतियों और जनहित में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए क्लब के समर्पण और सहयोग की भावना को रेखांकित किया।
समारोह में रो. मुस्लिम कुरैशी ने वर्ष 2025-26 के लिए रो. हरेंद्र त्यागी को सचिव और रो. विकास गर्ग को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यक्रम में रो. हेमराज त्यागी, रो. सचिन चौधरी, रो. संजय सिंघल, रो. सुमित वर्मा, रो. धर्मेंद्र त्यागी, रो. गौरव मित्तल, रो. अल्ताफ कुरैशी, रो. नरेंद्र चौहान और रो. कृष्ण कांत गुप्ता सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
