कैंडल मार्च निकालने की घोषाणा पर पुलिस का नोटिस
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ केशव नगर पुलिस चौकी प्रभारी बालेंद्र सिंह ने शोषित क्रांति दल के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजब सिंह को नोटिस देकर कहा कि शासन की पूर्व अनुमति के बिना कैंडल मार्च निकाला गया तो आपके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
शोषित क्रांति दल ने कहा है कि संगठन मासूम बच्ची अमरीन को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च यथा समय पर निकालेगा।
बता दें कि इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाली बच्ची की आत्म शांति के लिए शोषित क्रांतिदल ने रविवार की शाम को कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
