कौन है तमंचे व कारतूस का सप्लायर्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस रोजाना तमंचेधारी बदमाशों को धड़ाधड़ पकड़ रही है और साथ ही कारतूस भी बरामद कर रही है।
यदि पुलिस की कार्यप्रणाली पर नजर डालें तो जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा पकड़े गए तमंचे व कारतूस का औसत आधा दर्जन है। जो गत कई माह से जारी है।
पुलिस ने बदमाश तो पकड़े है, परन्तु तमंचे व कारतूस सप्लायर्स अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस को तमंचे सप्लायर्स के विरुद्ध भी धर पकड़ अभियान चलाना चाहिए ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
