हापुड के गांवों में करीब पौने दो करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लोक निर्माण विभाग द्वारा हापुड विधानसभा क्षेत्र के गांवो के लिए प्रदेश सरकार ने करीब पौने दो करोड़ की लागत से सडक निर्माण कार्यो को मंजूरी दी है।
हापुड विधान क्षेत्र के ग्राम सालेपुर से कोटला मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य लगभग 7.42 लाख,नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य लगभग 26.52 लाख,बड़ौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य 19.38,बाबूगढ़ बी बी नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग का कार्य लगभग 36.43 लाख,ग्राम उबारपुर रोड से भटियाना हापुड़ रोड का कार्य लगभग 58.5 लाख,बागडपुर में मैन रोड मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य लगभग 26.77लाख,राजमार्ग 24 से बागड़पुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य लगभग 5.31 लाख के विकास कार्यो को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।यह हापुड विधायक विजयपाल आढ़ती के सफल प्रयास का फल है।विधायक विकास के लिए तत्पर है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065