फर्नीचर फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने पर 37 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    0
    584
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ के थाना धौलाना में फर्नीचर बनाने वाली कंपनी में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने फैक्ट्री में जबरदस्ती घुस कर गार्ड और अन्य कर्मियों के साथ लाठी-डंडों, लोहे की रॉड से मारपीट की और महिलाओं के साथ अभद्रता की जिसके बाद पुलिस ने 37 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
    धौलाना में कांदौला-पिलखुवा मार्ग पर एक फर्नीचर बनाने वाली नामचीन कंपनी में कार्य करने वाले स्थानीय युवकों को नौकरी से निकाल दिया था। आरोप है कि इन सभी ने नौकरी के दौरान अभद्र्तापूर्ण व्यवहार किया जिससे कंपनी का मैनेजमेंट बेहद परेशान था। स्थानीय को निकालने पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद गांव कांदोला के निवासी मुकेश, इकराम, अंकित अपने साथियों के साथ फैक्ट्री में जबरदस्ती घुस गए और मारपीट की। पुलिस ने कंपनी संचालक अनुपम राठौरी की तहरीर पर 37 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।