आनर किलिंग के मामले में सगा व चचेरे भाई गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर के गांव रामपुर में गत दिनों हुए एक आनर किलिंग के मामले में हाफिजपुर पुलिस ने मृतका का सगे भाई अरुण, व चचेरे भाई छतरु उर्फ छतरपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व बेडशीट बरामद की है। इससे पूर्व मृतका की हत्या के आरोप में थाना हाफिजपुर पुलिस मृतका के चचेरे भाई अनुज, चाचा धीरु व सगी बहन सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बता दें कि थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव रामपुर में एक युवती मिनाक्षी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का अन्तिम संस्कार परिवारजनों ने चुपचाप कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शमशान घाट से अवशेष लेकर परिक्षण हेतु भेजे थे। मिनाक्षी की हत्या के आरोप में पुलिस पहले ही मृतका के चचेरे भाई, चाचा व सगी बहन को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से हत्या करने में प्रयुक्त चुन्नी, बैडशीट, एक टूटा हुआ मोबाईल व शमशान घाट से हड्डियों के अवशेष आदि बरामद किए थे।
उस दौरान पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि
उन्होंने समाज में बदनामी के डर से मीनाक्षी की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि मृतका मीनाक्षी का प्रेम प्रंसग गाँव के एक लडके से चल रहा था, काफी समझाने पर भी नहीं मानती थी तथा उस लडके से चोरी छिपे बात करती रहती थी, इससे गाँव में परिवार की काफी बदनामी हो रही थी, इससे तंग आकर हम लोगों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और दो फरवरी2023 की रात्री को हमने मिलकर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को मोटर साइकिल से शमशान घाट ले जाकर शव का रात में ही अन्तिम संस्कार कर दिया था।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103