रेडीमेड कपड़ा व्यापारी खऱबंदा के कर्मचारियों से होगी पूछताछ

0
4986
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

रेडीमेड कपड़ा व्यापारी खऱबंदा के कर्मचारियों से होगी पूछताछ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेडीमेड गारमेंटस के व्यापारी डिम्पल खरबंदा के साथ सोमवार की रात को नई शिवपुरी में हुई लूटपाट के सिलसिले में प्रतिष्ठान पर कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ करेगी। इस सिलसिले में पुलिस ने अपनी जांच को तेज कर दिया है।

नई शिवपुरी निवासी जगदीश उर्फ डिम्पल खरबंदा कोठी गेट हापुड़ पर रेडीमेड कपड़े के कारोबार करता है और प्रतिष्ठान पर दर्जनों कर्मचारी कार्यरत है। यह प्रतिष्ठान देर रात तक खुला रहता है।

बात सोमवार की मध्य रात्रि की है जब नई शिवपुरी मे हर मिलाप वैष्णोमंदिर के निकट बाइक सवार लुटेरों ने खरबंदा को रोक कर 25 हजार रुपए नकद, सोने की चैन, चाबी आदि लूट ली थी। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों की कुंडली खंगालने की ठानी है और पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ के साथ-साथ मित्र मंडली की भी जानकारी लेगी।

पुलिस को संदेह है कि इस लूटपाट के पीछे किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है जिसने लुटेरों को व्यापारी की गतिविधियों से अवगत कराया है।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here