AlertINJob :- BECIL लिमिटेड में चार पदों पर भर्तियाँ निकली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। जानें भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :-
- पद : कंसल्टेंट आईटी, सिस्टम एनालिस्ट और आईटी के कुल 04 पद।
- आयु-सीमा : अधिकतम आयु वर्गानुसार 40/45/50 वर्ष।
- आवेदन शुल्क : रुपये 750/-
- अनुभव : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से बीटेक (कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर) / एमसीए की डिग्री व कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक हैं।
- चयन का तरीका : योग्य अभ्यर्थियों का चयन नौकरी के निर्धारित मानदंडों और जरुरत के अनुसार चयन किया जाएगा। परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार / चयन होने पर डयूटी में शामिल होने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
- आवेदन की प्रक्रिया : अभ्यर्थियों के पास एक वैध ई-मेल आईडी व अन्य दस्तावेजों को आँनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।
- आवेदन की अंतिम तारीख : 20 फरवरी, 2022 (आँनलाइन)
- आँफिशियल वेबसाइट : www.becil.com पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
