शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने किया निकाह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर सिंभावली के रहने वाले एक युवक ने यौन शोषण किया और शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ निकाह कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती का आरोपी से निकाह होने की जानकारी मिली है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने गढ़ कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी जान पहचान सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हो गई थी। युवक ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, वीडियो भी बना लिया। शादी करने की मांग पर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके कुछ ही घंटे बाद युवती का निकाह आरोपी के साथ हो गया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
फ्लाइंग हेलीकॉप्टर समेत बच्चों के खिलौने व सामान खरीदें: 9719606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586