शादी के नाम पर दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के एक गांव की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। युवती ने मुकद्दमा दर्ज करने हेतु सिम्भावली थाने में तहरीर दी है।
युवती एक गांव में पंचायत सहायक है और आरोपी युवक सिम्भावली ब्लाक में नौकरी करता है और अब उसका तबादला गढ़ हो चुका है। युवती व युवक एक वर्ष पहले एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने मोह जाल में फंसा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। अब युवक शादी से मुकर रहा है। युवती रिपोर्ट करने हेतु थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586