जनता सेवा ही भाजपा का लक्ष्य
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): भाजपा हापुड जिला मुख्यालय पर बी डी सी व सभासद प्रशिक्षण वर्ग के चार सत्र हुए।प्रथम सत्र हापुड़ विधायक विजय पाल आडती द्वितीय सत्र पूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्यागी,तृतीय सत्र प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी व चतुर्थ सत्र ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने लिया। प्रशिक्षण शिविर में विधायक विजयपाल आडती ने बताया कि किस प्रकार सरकार आज चारों ओर विकास के कार्य कर रही है और सभी उन बिंदुओं पर कार्य कर रही है जिससे प्रदेश देश के पटल पर उत्तर प्रदेश का नाम हो और सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी ने कहा कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। 11 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा ने विश्व में इतिहास रचा है और यह जो आज हम देख रहे हैं कि केंद्र व प्रदेश की सरकार राष्ट्र हित में कार्य जो कर रही है हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है भाजपा की कार्यशैली केवल राष्ट्र हित के लिए ही कार्य करती है। प्रदेश के प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के कार्य करते रहे, क्योंकि यह हमारा पहला पड़ाव है कि हम सभासद हैं या क्षेत्र पंचायत के सदस्य हैं लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में संभावनाएं असीमित हैं आप कल को चेयरमैन, विधायक ,सांसद मंत्री कुछ भी बन सकते हैं ।उन्होंने कहा कि कितने ही विधायक कितने ही सांसद ऐसे हैं जो लगातार अपने क्षेत्र से जीतते हैं उसका मूल मंत्र है जनता की सेवा। जनता की सेवा हम सभी को अनवरत करनी है क्योंकि पार्टी में हमें यह दायित्व दिया है यदि हम इससे विमुख होंगे तो हमारा वह पार्टी दोनों का ही बुरा प्रभाव समाज के बीच में जाता है। ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया ने कहा कि ब्लॉक के अंदर नाली सड़कों और विकास के कार्य के अलावा भी एक कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य पर अपने गांव की जनता की समस्या सुनने का भी अवसर होता है हमें नियमित रूप से क्षेत्र की जनता के साथ बैठना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए वर्ग को समाप्त करते हुए जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आए हुए अतिथियों का कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और कहा कि आज जो यह मार्गदर्शन हमें हमारे अतिथियों से प्राप्त हुआ है वह हमारे राजनीतिक जीवन के लिए बहुत ही लाभ पर साबित होगा इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी यशपाल सिंह सिसोदिया मोहन सिंह पुनीत गोयल प्रशिक्षण वर्ग अभियान के संयोजक मयंक गोयल जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही जतिन साहनी जय भगवान शर्मा अनुरोध कस्तला शैलेंद्र राणावत मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314