संजय डावर पंजाबी सभा के अध्यक्ष बने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के युवा व्यवसायी संजय डावर को पंजाबी सभा समिति हापुड़ का सर्वसम्मित से अध्यक्ष चुन लिय गया। जबकि राजेश गाबा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरदार सरजीत सिंह चावला को सचिव तथा कमलदीप अरोड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक अप्रैल-2024 से 31 मार्च-2026 तक रहेगा।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158