जिला अस्पताल में आधुनिक लैब बनाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दोस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में आधुनिक लैब बनाने की तैयारी है। 33 करोड़ रुपए की लागत से दस्तोई रोड पर 100 बेड के जिला अस्पताल का निर्माण हुआ था। लैब के लिए काफी जगह भी बनाई गई थी जिसमें मशीन लगाकर लैब चलाई जा रही थी लेकिन अब केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के अंतर्गत लैब का नवीनीकरण होना है जिसके लिए अलग से लैब का निर्माण शुरू हो गया है। इस लैब के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल के लैब में मरीजों को हेपेटाइटिस और वायरस लोड जांच की सुविधा भी मिलनी शुरू हो गई है। यह जांच प्राइवेट अस्पतालों में बेहद महंगी होती है। इसके साथ ही डेंगू की अलाइजा जांच भी की जा रही है। हार्मोन्स जांच की मशीन भी जल्द मिलने की उम्मीद है। पांच से छह महीने में आधुनिक लैब का निर्माण पूरा हो जाएगा। सीएमएस डॉक्टर हेमलता का कहना है कि जिला अस्पताल में लैब तैयार कराई जा रही है जिससे मरीजों को पहले से अधिक जांच की सुविधा मिलेगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
