माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रध्दालुओं ने गंगा में लगाई डूबकी,पुलिस के भारी इंतजाम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):माघ पूर्णिमा के दिन बुधवार को बृजघाट गंगा तट पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा के आगे ठंड ने भी हार मान ली।
माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान हेतु श्रद्धालु एक दिन पूर्व मंगलवार को ही बृजघाट पहुंचना शुरु हो गए। ये श्रद्धालु वैस्टर्न यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि से विभिन्न साधनों से बृजघाट पहुंचे और बुधवार को भोर होते ही गंगा में स्नान कर अपनी आस्था व्यक्त की। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन कर परिवार में सुख स्मृद्धि व विश्व कल्याण की कामना की। श्रद्धालुओं ने वस्त्र आदि का दान किया तथा असहाय लोगों को भोजन कराया।
पौराणिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा को गंगा स्नान करने और दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने बृजघाट पर गंगा स्नान के बाद गुड़, गजग, गर्म कपड़े तथा कम्बल आदि का दान किया और असहाय लोगों को भोजन कराया।
वाहनों का प्रवेश बंद रहा-श्रध्दालुओं की भीड़ के मद्देनजर भारी वाहनो का राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद रहा और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

