VIDEO: महाशिवरात्रि को देखते हुए सबली मंदिर में तैयारियां पूरी

0
228
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  एक मार्च को महाशिवरात्री का पर्व है। इस त्यौहार पर भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए भक्त दूर-दूर से जल लेकर आते हैं। कोई ब्रजघाट तो कोई हरिद्वार से जल लेकर आता है। हापुड़ के गांव सबली में स्थित सिद्धपीठ सबली महादेव मंदिर की मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से भगवान भोले प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं। सबली मंदिर में भक्तों के आगमन को देखते हुए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं। साफ-सफाई के साथ-साथ मंदिर को विशेष लाइटिंग के साथ सजाया गया है। बताया जाता है कि मंदिर कई सौ वर्ष पुराना है जहां शिव भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।