
गर्भवती महिला के गर्भ में ससुरालियों ने मारी लात, जन्म लेने से पहले ही बालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई की। इस दौरान महिला के गर्भ में लात लगने से उसके गर्भ में पल रहे बालक की मौत हो गई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पिलखुवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला बुधवार का बताया जा रहा है जब दहेज के लालचियों ने महिला की जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में पांच लाख और गाड़ी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने विवाहिता को जमकर प्रताड़ित किया और उसकी पिटाई की। गर्भवती महिला के गर्भ में लात लगने से उसके बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
























