
श्री सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हापुड़ के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड हापुड़ कोठी गेट हापुड़ की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन पत्रों का वितरण हुआ। समिति के 9 पदाधिकारियों के पदों पर नौ ही फॉर्म बिके जबकि 15 कार्यकारिणी के लिए 19 फार्म बिके। बता den कि 30 अक्टूबर गुरुवार को नामांकन फार्म जमा करने की तिथि, 31 अक्टूबर का नामांकन फार्म की आपत्ति की तिथि, नामांकन फार्म की जांच भी 31 अक्टूबर को होगी, 1 नवंबर को नामांकन फार्म वापसी की तिथि व 9 नवंबर को मतदान होगा।

























