यहां मोदीनगर रोड पर स्थित थाना भोजपुर के पास शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक वृद्धा व उसके पोते-पोती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए हैं।
हापुड़ के मौहल्ला चमरी निवासी ब्रह्मानंद की पत्नी केला देवी अपने 18 वर्षीय पोते मिंटू व पोती प्रिया के साथ बाइक पर अपनी बेटी राजेश्वरी से मिलने के लिए सीकरी कला मोदीनगर जा रही थी कि थाना भोजपुर के निकट बीयर फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण दादी-पोती प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई तथा घायल मिंटू को मेरठ भेज दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए हैं। प्रिया का विवाह गत पांच माह पूर्व गांव कस्तला कासमाबाद में हुआ। वह कुछ दिन पहले ही मायके आई थी। वृद्धा के परिवार में कोहराम मचा है।
























