पुलिस वालों को दी गई ड्रग्स की ट्रेनिंग
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): डॉ0 राजेंद्र सिंह(उपनिदेशक विधिविज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी गाजियाबाद) ने रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में कार्यशाला अयोजित कर तीन नए कानून “भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 2023, भारतीय न्याय सहिंता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 तथा ड्रग्स के विषय में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731

