सिपाही बनने चली युवती अभ्यर्थी पर मुकद्दमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे सिपाही की नौकरी पाने चली एक युवती के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। यह युवती जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के गांव झंडामुर्शदपुर के शिखा चौधरी है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
हापुड़ उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में लाभ लेने के लिए थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंड़ा मुर्शदपुर की महिला अभ्यर्थी ने फर्जी ढंग से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र बनवा लिया। मगर, पुलिस लाइन में चल रही अभिलेखों की समीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण जांच के दौरान महिला अभ्यर्थी का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। मामले में अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक की तहरीर पर महिला अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया से भी बाहर कर दिया गया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2025 के दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) प्रक्रिया मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में चल रही है।
25 दिसंबर को थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव झंड़ा मुर्शदपुर की महिला अभ्यर्थी शिखा चौधरी को परीक्षण के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने अपने दस्तावेजों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र संदिग्ध प्रतीत हुआ।
इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र की जिलाधिकारी कार्यालय से जांच कराई गई। जांच में पता चला कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र फर्जी ढंग से तैयार किया गया है। मामले में उन्होंने महिला अभ्यार्थी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित महिला अभ्यार्थी शिखा चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित प्रमाण पत्र कहां से बनवाया गया है। इसकी भी जांच की जा रही है। जो भी इस प्रकरण से जुड़े पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई तय होगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

