पुलिसकर्मियों को दिया e-Office का प्रशिक्षण
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिसकर्मियों को e-Office प्रणाली का प्रशिक्षण कराया गया। e-Office एक Digital Work Place Solution है। जिसका निर्माण NIC द्वारा किया गया है। e-Office का उद्देश्य कार्यालय के समस्त पत्र/पत्रावली/फाइल का डिजिटाइजेशन कर कार्यालय को सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी कामकाज को प्राप्त करना है। यह केन्द्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP) पर आधारित है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419


