मजनूं की खोज में निकली पुलिस, कोई मजनूं हत्थे नहीं चढ़ा

0
242









मजनूं की खोज में निकली पुलिस, कोई मजनूं हत्थे नहीं चढ़ा
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की पुलिस बुधवार को मजनूं की खोज में निकली परन्तु कोई हत्थे नही चढ़ा। जनपद हापुड़ के थानों की एण्टीरोमियों स्क्वाड टीमों ने बुधवार को प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं पार्क आदि स्थानों पर मनचलों व शोहदों की चैकिंग कर मजनूं खोजे।
नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद हापुड़ में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के थानों की एण्टीरोमियों टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव/कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों एवं शोहदों की चैकिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों व युवकों से पूछताछ की गई और उन्हें हिदायत दी गई कि यदि कहीं हरकत करते मिले तो बख्शे नही जाओगे।पुलिस ने संदिग्ध का पता आदि एक रजिस्टर में दर्ज किया है।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here