पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने एक चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गैं सिलेंडर व बैटरी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो चोरों को गांव महमूदपुर अंडर पास के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी किया गया गैंस सिलेंडर व बैटरी बरामद किया है। आरोपी गांव भटियाना का पंकज व गांव हरसिंग पुर का अरविंद है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246