मुन्ना हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब पीने के दौरान साथी ने दिया था वारदात को अंजाम
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की चितौली रोड पर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने रस्सी के टुकड़े से मृतक को मौत के घाट उतारा था। दोनों में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।
ज्ञात हो कि 31 जनवरी को हापुड़ पुलिस ने चितौली रोड से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था जिसकी पहचान मुन्ना पुत्र रफीक के रूप में हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर भेज दिया था और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी कोला युसूफ हापुड़ ने बताया कि मृतक से उसकी शराब पीने के दौरान कहासुनी हो गई थी जिसने बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह बेलदारी का काम करता है और बेलदारी का काम करने के लिए रामपुर रोड पर स्थित चमड़ा पैठ में भी चला जाता था। वहीं पर उसकी मुलाकात मुन्ना से हुई थी। दोनों कभी-कभी शराब का सेवन कर लेते थे। कुछ महीने पहले उसकी मुन्ना से कहासुनी हो गई थी। उसने मुन्ना के साथ हाथापाई भी की थी जिस कारण लोगों ने उसे ही भला बुरा कहा जिसे आरोपी ने बेज्जती समझी। आरोपी ne बताया कि 30 जनवरी की शाम को उसे मुन्ना मिल गया। इसके बाद दोनों चितौली रोड पर स्थित भट्टे के पास खेतों में बैठकर शराब पीने के लिए चले गए जहां कहासुनी हुई और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान आरोपी ने मुन्ना को जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया और मुन्ना की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रामपुर रोड नाले के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिससे पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल रस्सी का टुकड़ा भी बरामद किया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
