व्यापारी नेता ने कर वृध्दि का किया विरोध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद हापुड के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने जिलाधिकारी हापुड को पत्र लिखकर नगर पालिका परिषद, हापुड़ द्वारा प्रस्तावित जलकर व गृह कर में अनाप -शनाप वृध्दि का विरोध किया है और कहा है कि टैक्स बढ़ाने की सूचना न्यायोचित नहीं है क्योंकि पुराने शहर के अंदर पीढ़ी दर पीढ़ी जो व्यक्ति अपने पैतृक संपत्ति पर निवास करता है उस पर आज के सर्किल रेट से कर लगाना उचित नहीं है जबकि यह टैक्स नयी सम्पत्ति खरीद पर नये हिसाब से लगाना चाहिए।
उन आवासीय सम्पत्ति पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार कर लिया जाना चाहिए परन्तु उन आवासीय सम्पत्ति पर आवासीय का चार गुना कर लिया जा रहा है जो कि सरकार के नियमों के अनुसार बहुत अधिक है।
नगर में अतिक्रमण हटाने की तरफ नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का कोई गंभीरता से ध्यान नहीं है। अतिक्रमण हटाने जाते है तो भेदभाव पूर्ण नीति से हटवाते हैं। महोदया जी आपसे निवेदन है कि एक सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर नगर मे स्थायी रूप अतिक्रमण मुक्त कराया जाये।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
